1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डॉ उदय नाथ बने कानपुर के नए सीएमओ, निलंबित सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी मुख्यालय से किए गए संबद्ध

डॉ उदय नाथ बने कानपुर के नए सीएमओ, निलंबित सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी मुख्यालय से किए गए संबद्ध

कानपुर के सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी (Kanpur CMO Dr. Haridutt Nemi) को शासन ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनकी जगह श्रावस्ती के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय नाथ (Additional Chief Medical Officer of Shravasti Dr. Uday Nath) को भेजा गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। कानपुर के सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी (Kanpur CMO Dr. Haridutt Nemi) को शासन ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनकी जगह श्रावस्ती के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय नाथ (Additional Chief Medical Officer of Shravasti Dr. Uday Nath) को भेजा गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (District Magistrate Jitendra Pratap Singh) ने इस संबंध में चिकित्सा प्रमुख सचिव (Medical Chief Secretary) को पत्र भेज कर निवर्तमान सीएमओ के विषय में जानकारी दी गई थी। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के रिक्त पदों में चयन के दौरान बरती गई अनियमिताओं का उल्लेख किया गया था। वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी को वित्तीय परीक्षण एवं पदेन कार्यों से अलग करने का भी आरोप लगाया गया था।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीदत्त नेमी (Kanpur CMO Dr. Haridutt Nemi)  को निलंबित कर दिया गया है। चिकित्सा अनुभाग दो (Medical Section 2) से जारी आदेश पत्र के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission)  के अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती में अनियमिताएं बरते जाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिन पर आरोप है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission)  के अंतर्गत रिक्त पदों की नियुक्तियों के संबंध में चयन प्रक्रिया का विज्ञापन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission)  उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर नहीं कराया गया था।‌

आयुष परीक्षा के साक्षात्कार परिणाम में लापरवाही

इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति तथा मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर के निर्देशों के बावजूद आयुष परीक्षा के साक्षात्कार का परिणाम चार दिन के भीतर जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदित नहीं कराया गया। ‌इसके साथ ही वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी को वित्तीय परीक्षण एवं पदेन कार्यों से विरत करते हुए उनके स्थान पर गैर वित्त सेवा अधिकारी से कार्य लिया गया। जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि के दौरान महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ कार्यालय से संबंध कर दिया गया है।

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम

डॉ उदयनाथ बने कानपुर के सीएमओ

इसी के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डॉक्टर उदयनाथ को कानपुर नगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेश में यह भी बताया गया कि डॉक्टर उदयनाथ स्वत: कार्य मुक्त होकर अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार ग्रहण करने का प्रमाणक शासन को उपलब्ध करायें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...