HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dream Interpretation : ब्रह्म मुहूर्त में दिखते हैं ये सपने तो मां लक्ष्मी हो सकती हैं मेहरबान

Dream Interpretation : ब्रह्म मुहूर्त में दिखते हैं ये सपने तो मां लक्ष्मी हो सकती हैं मेहरबान

Dream Interpretation : जीवन में हर इंसान नींद के वक्त सपने देखता है। स्वप्न शास्त्र (Dream Science)में हर सपने का अपना अलग महत्व का जिक्र किया गया है। सपना किस तरह का है और वह किस समय देखा गया है। स्वप्न शास्त्र अनुसार सुबह ब्रह्रा मुहूर्त (सुबह 3 से 5 बजे तक) में देखे गए सपने शुभ और सच्चे होते हैं। क्‍योंकि इस समय में दैवीय शक्तियों का बड़ा असर रहता है। आज बताते हैं कि वे कौन से सपने हैं, जो व्‍यक्ति को अपार धन-संपदा का मालिक बनाते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dream Interpretation : जीवन में हर इंसान नींद के वक्त सपने देखता है। स्वप्न शास्त्र (Dream Science)में हर सपने का अपना अलग महत्व का जिक्र किया गया है। सपना किस तरह का है और वह किस समय देखा गया है। स्वप्न शास्त्र अनुसार सुबह ब्रह्रा मुहूर्त (सुबह 3 से 5 बजे तक) में देखे गए सपने शुभ और सच्चे होते हैं। क्‍योंकि इस समय में दैवीय शक्तियों का बड़ा असर रहता है। आज बताते हैं कि वे कौन से सपने हैं, जो व्‍यक्ति को अपार धन-संपदा का मालिक बनाते हैं।

पढ़ें :- 26 दिसंबर 2024 का राशिफलः वृष और मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन है खास

अनाज का ढेर दिखना
स्वप्न शास्त्र Dream Science) अनुसार अगर सुबह सपने में व्यक्ति यदि खुद को अनाज के ढेर पर चढ़ता हुआ देखे। इसके बाद उसी समय उसकी नींद खुल जाए तो निश्चित रूप से धन लाभ होता है।

भरा हुआ कलश 
सपने में पानी से भरा घड़ा या कोई अन्‍य बड़ा पात्र देखना धन लाभ का सूचक माना जाता है। उस पर मिट्टी के घड़ा या पात्र देखना सर्वश्रेष्ठ होता है। ऐसे व्यक्ति को जल्‍द ही अपार धन मिलने के साथ-साथ भूमि लाभ होता है। मतलब कहीं अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है या फिर कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है।

गंगा में स्नान

स्वप्न शास्त्र Dream Science) अनुसार गंगा नदी में डुबकी लगाते देखना भी बहुत शुभ है। इससे रुका हुआ पैसा या उधार दिया हुआ पैसा जल्‍द वापस मिल सकता है। या फिर किसी पुराने निवेश से फायदा हो सकता है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

इंटरव्यू 

यदि आप ब्रह्रा मुहूर्त सपने में खुद को नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए जाते हुए देखना भी जल्‍द ही आर्थिक लाभ होने का इशारा देता है। साथ ही आपने अगर कोई इंटरव्यू के लिए ट्राई किया है तो आपको उसमें सफलता मिल सकती है। मतलब आपकी नौकरी लग सकती है।

पूर्वजों को सपने में देखना

स्वप्न शास्त्र Dream Science) अनुसार सपने में दिवंगत पूर्वजों का आना भी लाभ का संकेत है। बस इसमें यह देखना जरूरी हे कि आपके पूर्वज प्रसन्न मुद्रा में आपको दिख रहे हैं या क्रोध और दुखी मुद्रा में दिख रहे हैं। अगर वह प्रसन्न मुद्रा में आपको दिख रहे हैं तो आपको आने वाले समय में अच्छा लाभ हो सकता है।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...