HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चाय पीने से राष्ट्रीय राजनीति नहीं बदलती, प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर निशाना

चाय पीने से राष्ट्रीय राजनीति नहीं बदलती, प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर निशाना

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश कुमार के विपक्ष के नेताओं से मिलने पर भी सवाल उठाया है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई  दिल्ली. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश कुमार के विपक्ष के नेताओं से मिलने पर भी सवाल उठाया है. साथ ही कहा कि, चाय पीने से राष्ट्रीय राजनीति नहीं बदलती है. उनके इस कदम से जनता के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
PK ने बिहार में भाजपा छोड़ने और महागठबंधन में शामिल होने की बात कहते हुए कहा कि यह राज्य आधारित घटना है. इसका अन्य राज्यों पर कोई प्रभाव नहीं होगा. इसके पीछे उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण दिया.
साथ ही कहा कि वहां पर महागठबंधन की सरकार बनी थी लेकिन वहां पर अब NDA की सरकार है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को अनुचित महत्व दिया गया और राष्ट्रीय राजनीति पर इसका प्रभाव  न के बराबर होगा.
बता दें कि, इस समय नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसको लेकर वो लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं से हाल में ही मुलाकात की थी.

पढ़ें :- उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- INDIA गठबंधन ने तय कर लिया है पीएम कैंडिडेट का नाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...