HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Dry Ginger: उल्टी मतली से लेकर सर्दी जुकाम और कफ की दिक्कत से छुटकारा दिलाती है सोंठ

Benefits of Dry Ginger: उल्टी मतली से लेकर सर्दी जुकाम और कफ की दिक्कत से छुटकारा दिलाती है सोंठ

आमतौर पर घरों में काढ़े में इसका इस्तेमाल खूब किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है सोंठ का सेवन करने से सेहत को क्या फायदे होते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Dry Ginger:  सुबह की चाय से लेकर सब्जी और चटनी में स्वाद और खुशबू को बढ़ाता है। अदरक स्वाद और खुशबू जितना बढ़ाती है उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होती है। चाहे वो कच्ची अदरक हो या फिर सूखी पीसी हुई सोंठ।

पढ़ें :- यह तो बहुत छोटी सी दिक्कत है समझ कर जरा भी नजरअंदाज न करें पैरों की सूजन, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत

छोटी मोटी सर्दी जुकाम और जकड़न के लिए सोंठ औषधी है। आमतौर पर घरों में काढ़े में इसका इस्तेमाल खूब किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है सोंठ का सेवन करने से सेहत को क्या फायदे होते है।

Benefits of Dry Ginger

Image Source Google

सोंठ का सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है। ये यौगिक गैस्ट्रिक जूस के उत्पादन को बढ़ाते है पाचन तंत्र में सूजन को कम करते है।

इसके अलावा अगर आपका जी मितला रहा हो या फिर उल्टी मतली हो रही है तो सोंठ बेहतरीन औषधी का काम करता है।

पढ़ें :- इस जानवर के दूध से तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, इसके वजन के बराबर खरीद सकते हैं सोना
Benefits of dry ginger

Image Source Google

इसके अलावा सोंठ में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है। जिससे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में हेल्प कर सकता है। साथ ही संक्रमण से लड़ने में हेल्प करता है।
सोंठ कैंसर सेल्स के विकास और प्रसार को रोकने में हेल्प कर सकता है।
सोंठ का सेवन करने से बुखार में फायदा करता है। शरीर के तापमान को कम करने में हेल्प करता है।
इसके अलावा सोंठ का सेवन करने से कब्ज से छुटकारा मिलता है। छोटी मोटी सर्दी जुकाम और जकड़न में भी फायदा करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...