देश की राजधानी दिल्ली में आएदिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के साउथ कैंपस (South Campus) के बाहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर निखिल चौहान (Nikhil Chauhan) नाम के एक छात्र की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आएदिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के साउथ कैंपस (South Campus) के बाहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर निखिल चौहान (Nikhil Chauhan) नाम के एक छात्र की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhatta College) में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (School of open learning) की क्लास करके छात्र निखिल चौहान (Nikhil Chauhan) रविवार को बाहर आ रहा था। इस दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस के बाहर इंतजार रहे आरोपी राहुल और हारून ने पहले उसके साथ झगड़ा किया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया। जिसके बाद घायल निखिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
गर्लफ्रेंड से बदसलूकी पर हुई थी बहस
बताया जा रहा है कि करीब सात दिन पहले आर्यभट्ट कॉलेज में एसओएल के एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के साथ बदसलूकी की थी। जिसके विरोध पर निखिल की आरोपियों के साथ बहस हुई थी। वहीं, आरोपियों ने बहस का बदला निखिल की हत्या कर लिया। पुलिस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया। छानबीन के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक राहुल (19) बिंदापुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी हारून (19) चाणक्य प्लेस का रहने वाला है।