HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ducati Panigale V4 R : डुकाटी की पैनिगेल वी4 आर भारत हुई लॉन्च, जानें डिजाइन और टेक्निकल फीचर्स

Ducati Panigale V4 R : डुकाटी की पैनिगेल वी4 आर भारत हुई लॉन्च, जानें डिजाइन और टेक्निकल फीचर्स

डुकाटी (Ducati) के बीच में अपनी खास पकड़ बनाने वाली टॉप टू व्हीलर ऑटो कंपनी ने भारत में अपनी पहली डुकाटी पैनिगेल V4 R (Ducati Panigale V4 R) को लॉन्च कर सनसनी मचा दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ducati Panigale V4 R : डुकाटी (Ducati) के बीच में अपनी खास पकड़ बनाने वाली टॉप टू व्हीलर ऑटो कंपनी ने भारत में अपनी पहली डुकाटी पैनिगेल V4 R (Ducati Panigale V4 R) को लॉन्च कर सनसनी मचा दिया है। इस टू व्हीलर की कीमत करीब 69.90 लाख रुपए है। कंपनी ने इस मॉडल की बुकिंग भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि डुकाटी पैनिगेल V4 R अपने पैनिगेल V4 का उन्नत संस्करण है। जो पिछले वर्जन से डिजाइन और टेक्निकल फीचर्स के मामले में बढ़िया है।

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

इंजन की ताकत
इस मॉडल में 998 सीसी डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर इंजन दिया गया हुआ है। जिसमें करीब सिक्स गियर दिया गया। यह इंजन करीब 15500 आरपीएम पर इंजन 215 बीएचपी का दमदार पावर जनरेट कर सकता है। 12000 RPM पर 111.3 NM का उच्चतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

शानदार सस्पेंशन
डुकाटी पैनिगेल वी4 आर के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम पर बात किया जाए तो कंपनी की तरफ से इस मॉडल में एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। जो 43 मिमी ओहलिन्स एनपीएक्स 25/30 फ्रंट फोर्क्स और एक ओहलिन्स टीटीएक्स 36 रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है।

ब्रेकिंग सिस्टम गाड़ी को बनाता है सुरक्षित
डुकाटी पैनिगेल वी4 आर का कुल वजन 172 किलो है। ब्रेक के लिए  कंपनी ने इस मॉडल में ब्रेम्बो मोनोब्लॉक स्टाइलमा एम 4.30 कैलिपर्स दिया है। जो ट्विन 320 मिमी फ्रंट डिस्क के साथ मौजूद है। कंपनी की तरफ से इसमें 4 पिस्टन भी दिए गए हैं।

अन्य जरूरी फीचर्स
अन्य दूसरी जरूरी फीचर्स की बात करें तो  इसमें राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल और टीएफटी स्क्रीन जैसी तमाम सुविधाएं हैं।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...