1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Earthquake in Gujarat: अब गुजरात में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता

Earthquake in Gujarat: अब गुजरात में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता

तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप के बाद भारत के भी कई हिस्सों में भूकंप के झटके आ चुके हैं। इसको लेकर लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच रविवार को गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 नापी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Earthquake in Gujarat: ​तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप के बाद भारत के भी कई हिस्सों में भूकंप के झटके आ चुके हैं। इसको लेकर लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच रविवार को गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 नापी गई है।

पढ़ें :- जेपी नड्डा का इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा-ये सारा घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों का है

भूकंप गुजरात के राजकोट से 270 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में दोपहर 3:21 बजे आया। इसका केंद्र पाकिस्तान में करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है।

अफगानिस्तान में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
इसके अलावा अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता भी 4.3 मापी गई। भूकंप फायजाबाद से 117 किलोमीटर दूर दक्षिण में आया। भूकंप के झटके तीन बजकर 29 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन से करीब 70 किलोमीटर गहराई में था। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

बता दें कि शनिवार देर रात को जापान और रविवार अल सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसी बीच रोजकाट में भी भूकंप आया। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

 

पढ़ें :- Share Market : शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 22400 के नीचे पहुंचा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...