HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भूकंप के झटकों से हिली असम की धरती, पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

भूकंप के झटकों से हिली असम की धरती, पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, जहां पर बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। स्थानीय भूकंपीय केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गयी और इसका केंद्र सोनितपुर जिला में था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, जहां पर बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। स्थानीय भूकंपीय केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गयी और इसका केंद्र सोनितपुर जिला में था।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल से राज्य में महसूस किए गए भूकंप के संंबंध में बात की। उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मैं असम के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं। भूकंप के झटके असम, मेघालय तथा उससे सटे पूर्वोत्तर क्षेत्र के हिस्सों के अलावा भूटान तथा बंगलादेश में भी महसूस किए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...