हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक बार फिर भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। वहीं, इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है।
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक बार फिर भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। वहीं, इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं, भूकंप आने से किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। इससे पहले पांच मई को असम के सोनितपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 रही। असम में 28 अप्रैल को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 6.4 तीव्रता मापी गई थी।
बता दें कि, अप्रैल महीने में हिमाचल में तीसरी बार भूंकप आया था। इससे पहले 5 अप्रैल को चंबा में 2.4 और लाहौल-स्पीति में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। दोनों जिलों में आधी रात के बाद महसूस ये झटके किए गए थे। भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान नहीं हुआ था।