HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pornography Racket में राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी को नहीं मिला सीधा संबंध, मिली बड़ी राहत

Pornography Racket में राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी को नहीं मिला सीधा संबंध, मिली बड़ी राहत

बॉलीवुड फिल्म स्टार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को ईडी से पोर्नोग्राफी केस में बड़ी राहत मिली है। पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा को अब बड़ी राहत मिल गई है। ED ने मई साल 2022 में एक कथित पोर्नोग्राफी रैकेट (Pornography Racket) में मुंबई पुलिस द्वारा राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम लेने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Raj Kundra Pornography Case: बॉलीवुड फिल्म स्टार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को ईडी से पोर्नोग्राफी केस में बड़ी राहत मिली है। पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा को अब बड़ी राहत मिल गई है। ED ने मई साल 2022 में एक कथित पोर्नोग्राफी रैकेट (Pornography Racket) में मुंबई पुलिस द्वारा राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम लेने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी।

पढ़ें :- Dangerous Disease Endometriosis से जूझ रही शमिता शेट्टी, वीडियो शेयर कर बताया दर्द

इसके बाद एक्टर का नाम इस केस में ऐसा फंसा जिसके बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा, लेकिन अब खबर आई है कि राज कुंद्रा और पोर्नोग्राफी रैकेट के बीच ED को कोई सीधा संबंध नहीं मिला है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED यूके बेस्ड कंपनी केनरिन के विभिन्न बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़े मनी ट्रेल पर फोकस कर रही है जो मनी लॉन्ड्रिंग से कनेक्टेड कई शेल कंपनियों से जुड़ी है।

दरअसल, जांच के दौरान पता लगा है कि केनरिन के मालिक हॉटशॉट ऐप के ऑफिशियल प्रमोटर और राज कुंद्रा (Raj Kundra)  के बहनोई प्रदीप बख्शी हैं। यह फर्म कथित तौर पर इंडिया बेस्ड शेल कंपनियों के साथ कई ट्रांजेक्शनस में शामिल है। बता दें, जनवरी साल 2019 में आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ सौरभ कुशवाह ने ओटीटी प्लेटफार्मों की पॉपुलैरिटी और बिज़नेस स्कोप को देखते हुए राज कुंद्रा से कंपनी में इन्वेस्ट करने का प्रोप्सल दिया था।


जिसके बाद राज कुंद्रा ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया। राज कुंद्रा 5 फरवरी साल 2019 से 12 दिसंबर तक AMPL से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने HotShot ऐप बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में यही ऐप केनरिन को 25,000 डॉलर में बेच दी गई। हालांकि, ‘हॉटशॉट ऐप’ की मेन्टनन्स के लिए राज कुंद्रा की कंपनी ‘विहान’ ने केनरिन के साथ कोलैबोरेट किया।


वे यह वेरीफाई करने के लिए बैंक ट्रांजेक्शनस देख रहे हैं कि कैसे, कब और किन एकाउंट्स से मेंटेनेंस के लिए विहान और बाकी कंपनी के एकाउंट्स में पर्याप्त मात्रा में पैसा मूव किया गया। अब कहा जा रहा है कि ED राज कुंद्रा और उनकी कंपनियों से जुड़े बैंक एकाउंट्स में सभी ट्रांजेक्शनस का ऑडिट कर रही है। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हॉटशॉट ऐप पर अपलोड किया गया एडल्ट कंटेंट सीधे तौर पर राज कुंद्रा से जुड़ा भी है या नहीं। कुछ दिन पहले राज कुंद्रा ने सीबीआई को लेटर लिखा था और इस केस की जल्द जांच की मांग की थी। उनका कहना है कि इस केस में उन्हें फंसाया जा रहा है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...