HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Edible Oil price : सस्ता हुआ खाने का तेल, रसोई में फिर लौटेगी रौनक

Edible Oil price : सस्ता हुआ खाने का तेल, रसोई में फिर लौटेगी रौनक

महंगाई से रसोई में छायी उदासी में रौनक लौटती दिख रही है। खाद्य तेल की कीमतों (Edible Oil Prices) में गिरावट आई है, जिसके साथ ही सरसों, वनस्पति, सोयाबीन सहित कई प्रकार के तेल के दाम गिरे हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Edible Oil price : महंगाई से रसोई में छायी उदासी में रौनक लौटती दिख रही है। खाद्य तेल की कीमतों (Edible Oil Prices) में गिरावट आई है, जिसके साथ ही सरसों, वनस्पति, सोयाबीन सहित कई प्रकार के तेल के दाम गिरे हैं। इमामी एग्रो ने हेल्दी टेस्टी सोया तेल, अडानी वॉलीमार ने फॉर्चून सोयाबीन ऑयल और जेमिनी एडिबल ने फ्रीडम कच्ची घानी मस्टर्ड तेल के एक लीटर के दाम में 30 से 35 रुपये घटा दिए गए हैं। खाद्य तेल कंपनियों के तेल सस्ता किए जाने के फैसले से कढ़ाई का स्वाद लौट आया है। रिवाइज कीमतें जुलाई के तीसरे सप्ताह से लागू होंगी।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

खाद्य तेल बिक्री करने वाली कंपनी जेमिनी एडिबल एंड फैट्स (Gemini Edible and Fats) ने अपने अलग-अलग कैटेगरी के एक लीटर तेल में 8 रुपये से लेकर 30 रुपये तक कम कर दिए हैं। अडानी वालीमार (Adani Walimar) ने एक लीटर के बॉटल, पाउच में आने वाले अपने खाद्य तेल में 10 रुपये से 30 रुपये तक कम कर दिए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...