Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एक दिन का सामूहिक उवपास (Mass Fasting) रखेंगे। इसके लिए मंच सजकर तैयार हो गया है। प्रदर्शन स्थल पर केजरीवाल को जेल में दिखाने वाले बोर्ड लगाए गए हैं।
Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एक दिन का सामूहिक उवपास (Mass Fasting) रखेंगे। इसके लिए मंच सजकर तैयार हो गया है। प्रदर्शन स्थल पर केजरीवाल को जेल में दिखाने वाले बोर्ड लगाए गए हैं।
दरअसल, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने शनिवार को सामूहिक उपवास (Mass Fasting) की घोषणा जानकारी दी थी। गोपाल राय ने कहा कि एकजुटता के सामूहिक कार्य में दिल्ली के जंतर-मंतर और शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव पंजाब के खटकर कलां में समर्थकों की एक गुट शामिल होगा, जहां ‘आप’ नेता और पार्टी कार्यकर्ता सामूहिक उपवास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एक साथ, पूरे भारत के 25 राज्यों और न्यूयॉर्क, बोस्टन, टोरंटो, वाशिंगटन डीसी, मेलबर्न और लंदन सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केंद्रों में समर्थक सामूहिक उपवास के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन देंगे।
राय ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने वालों और जो देश के लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं उनसे घरों, गांवों, पड़ोस, ब्लॉक मुख्यालयों, तहसीलों, जिलों और राज्य की राजधानियों सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक उपवास (Mass Fasting) में भाग लेने का आग्रह किया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में सामूहिक उपवास होगा।
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल को पिछले महीने ईडी ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। केजरीवाल अपने पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ तिहाड़ जेल में बंद हैं।