1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया, बोले- यह व्यंग नहीं, बल्कि किसी के खिलाफ ‘सुपारी’ लेने जैसा

एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया, बोले- यह व्यंग नहीं, बल्कि किसी के खिलाफ ‘सुपारी’ लेने जैसा

Eknath Shinde's reaction to Kunal Kamra's 'traitor' comment: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सीएम देवेन्द्र फडणवीस और शिवसैनिकों की चेतावनी के बावजूद कामरा ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है। वहीं, डिप्टी सीएम शिंदे की इस मामले में पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने इसे किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी लेने जैसा बताया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Eknath Shinde’s reaction to Kunal Kamra’s ‘traitor’ comment: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सीएम देवेन्द्र फडणवीस और शिवसैनिकों की चेतावनी के बावजूद कामरा ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है। वहीं, डिप्टी सीएम शिंदे की इस मामले में पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने इसे किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी लेने जैसा बताया है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में कहा, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। हम व्यंग्य को समझते हैं। लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है।’ शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हैबिटेट स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ को उन्होंने क्रिया पर प्रतिक्रिया बताया। शिंदे ने कहा, “दूसरे व्यक्ति को भी एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए, अन्यथा क्रिया प्रतिक्रिया का कारण बनती है।’

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘इसी व्यक्ति (कामरा) ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री, (पत्रकार) अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है; यह किसी के लिए काम करना है।’ बता दें कि कामरा ने अपने एक शो में एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था। इस मामले में सोमवार को महाराष्ट्र में भारी राजनीतिक हंगामा हुआ।

हालांकि, कामरा ने “भीड़ और राजनेताओं” पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा।” उन्होंने कहा, “भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का इस्तेमाल केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें कुछ और ही विश्वास दिलाए।”

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...