मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में विद्युत आपूर्ति व जलापूर्ति की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के सम्बन्ध में आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूम बैठक के माध्यम से मण्डल के समस्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त लखनऊ, मुख्य अभियंता विद्युत, जीएम जलकल, जल निगम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लखनऊ । मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में विद्युत आपूर्ति व जलापूर्ति की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के सम्बन्ध में आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूम बैठक के माध्यम से मण्डल के समस्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त लखनऊ, मुख्य अभियंता विद्युत, जीएम जलकल, जल निगम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने जीएम जलकल से जानकारी लेते हुये कहा कि वर्तमान समय में कितने पानी की टकिंया (ओवर हैड टैंक) की सफाई की गई है और कितने अवशेष है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष टैंकों की सफाई अविलम्ब करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी कैनालों व माइनरों में पानी की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करायी जाये। खराब नलकूपों/यांत्रिक खराबी की मरमम्त, पानी की पाइप लाइनों की चेकिंग करा लिया जाये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु के दौरान जलापूर्ति की समुचित उपलब्धता के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल में नहरों की बंदी है। अतः सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिये कोई लक्ष्य निर्धारित नही होता, केवल आम के बागों हेतु 30 अप्रैल के पश्चात मांग के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जायेगा। माह मई के प्रथम सप्ताह से तलाब/पोखर भरने हेतु तथा पशुओं के पीने हेतु पानी उपलब्ध कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने उपनिदेशक पंचायतीराज को निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी हैंडपम्प खराब न रहे सभी हैण्डपम्पों की चेकिंग करा लिया जाये। जिन-जिन स्थानों पर रिबोर/मरमम्त की आवश्यकता हो उसे तत्काल ठीक करवा लिया जाये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई कराने के उपरान्त एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाये। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण करा लिया जाये। ज्यादा से ज्यादा जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था करा ली जाये। सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि मण्डल में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति कर ली गई है एवं जनपद लखनऊ में रिबोर के लक्ष्य के सापेक्ष 11, मरम्मत के लक्ष्य के सापेक्ष 13 हैण्डपम्प अवशेष है।
कन्ट्रोल रूम में शिकायतकर्ता का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये फीडबैक लिया जाये
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जरूरत के अनुसार ट्रान्सफार्मर की क्षमता वृद्धि, ढीलें तारों को सही करना, ट्रान्सफार्मर के पास कूड़ा न रहे, विद्युत सब स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में मैनपावर की उपलब्धता, टेढ़े मेढ़े खम्भे और डेड लाइन पोल हटाना सुनिश्चित करें। विद्युत ट्रान्सफार्मर खराब होने पर तत्काल सही करवाया जाये। ट्रान्सफार्मर की ओवर हालिंग और मेन्टीनेन्स करवा लें। उन्होंने कहा कि विद्युत की सप्लाई दुरूस्त रहे। कन्ट्रोंल रूम में शिकायता कर्ता का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये फीडबैक लिया जाये। विद्युत आपूर्ति के समस्त कार्य युद्ध स्तर पर कराये जाये।
ईदगाह में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति, चूने का छिड़काव सुनिश्चित कराने को कहा
उक्त पश्चात मण्डलायुक्त ने अलविदा जुमा/ईद-उल फितर के अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ईदगाह में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति, चूने का छिड़काव, साफ-सफाई कराते हुये एण्टीलार्वा/फॉगिंग छिड़काव, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बेरिकेडिंग, स्वास्थ्य कैम्पों के साथ मौके पर एम्बुलेन्स आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।