एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनका कुत्ता फ्लोकी "दूसरे आदमी" से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर में Twitter को खरीदने के बाद एलन मस्क इसके सीईओ थे और सीईओ बनने के बाद उन्होंने पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पदमुक्त किया था।
नई दिल्ली। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया पर हर दिन नए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ की फोटो भी शेयर की है। सबसे अहम बात ये है कि ये सीईओ कोई इनसान नहीं बल्कि कुत्ता है। वह मस्क का पालतू कुत्ता है, फ्लोकी जिसका दूसरा नाम एक शीबा इनु भी है।
The new CEO of Twitter is amazing pic.twitter.com/yBqWFUDIQH
— Elon Musk (@elonmusk) February 15, 2023
एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनका कुत्ता फ्लोकी “दूसरे आदमी” से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर में Twitter को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) इसके सीईओ थे और सीईओ बनने के बाद उन्होंने पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पदमुक्त किया था।
सीईओ बनाने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने कुत्ते की तारीफ की है और कहा है कि नंबर के साथ यह बहुत अच्छा है और इसके पास स्टाइल भी है। एलन मस्क के इस ट्वीट को अभी तक करीब 20 हजार लोग लाइक्स कर चुके हैं और 10.6 मिलियन व्यूज हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एलन मस्क हैं, हालांकि एलन मस्क (Elon Musk) के इन सभी ट्वीट को लोग मजाक के तौर पर देख रहे हैं।
He’s great with numbers! pic.twitter.com/auv5M1stUS
— Elon Musk (@elonmusk) February 15, 2023
बता दें कि जब एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था तो उन्होंने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया था। सिर्फ अग्रवाल ही नहीं, बल्कि मस्क ने कई कर्मचारियों को निकाला था। अब मस्क ने ट्विटर के CEO की कुर्सी पर अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी को बैठा दिया है।