HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Elon Musk अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मालिक, लिखा- ‘चिड़िया आजाद हो गई है’

Elon Musk अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मालिक, लिखा- ‘चिड़िया आजाद हो गई है’

Elon Musk : दुनिया में अमीरों की फेहरिस्त में टॉप पर बैठे एलन मस्क (Elon Musk) अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Microblogging Site) के मालिक हो गए हैं। 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की चर्चित ट्विटर डील अब पूरी हो चुकी है। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया कि 'चिड़िया आजाद हो गई है (The Bird is Freed)।' अब उनकी संपत्ति हमेशा चर्चा में रही है, तो इस डील के इनसाइड स्टोरी को भी समझना जरूरी हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Elon Musk : दुनिया में अमीरों की फेहरिस्त में टॉप पर बैठे एलन मस्क (Elon Musk) अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Microblogging Site) के मालिक हो गए हैं। 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की चर्चित ट्विटर डील अब पूरी हो चुकी है। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया कि ‘चिड़िया आजाद हो गई है (The Bird is Freed)।’ अब उनकी संपत्ति हमेशा चर्चा में रही है, तो इस डील के इनसाइड स्टोरी को भी समझना जरूरी हो गया है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

खबर है कि मस्क ने 44 बिलियन डॉलर निजी संपत्तियों, निवेश, बैंक लोन समेत अन्य जगहों से जुटाए हैं। अब विस्तार से समझते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में टेस्ला प्रमुख ने मन बनाया था कि वह डील में निजी तौर पर 15 मिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान नहीं देंगे। इसका एक बड़ा हिस्सा (करीब 12.5 बिलियन डॉलर) शेयर की मदद से लोन के जरिए आना था। इसका मतलब था कि उन्हें अपने शेयर नहीं बेचने होंगे।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

हालांकि, बाद में उन्होंने लोन लेने का विचार छोड़ा और अप्रैल और अगस्त में दो बार में उन्होंने टेस्ला के 15.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए। अब मस्क इस पूरे लेनदेन में 27 बिलियन डॉलर से थोड़ी ज्यादा राशि का योगदान देंगे। खास बात है कि ट्विटर में मस्क पहले ही 9.6 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।

इस डील में निवेश करने वाले ये सभी लोग ट्विटर में अंशधारक होंगे

इस डील में उन्होंने 5.2 बिलियन डॉलर की राशि निवेश समूहों और अन्य बड़े फंड की मदद से जुटाई है। इनमें सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन का नाम भी शामिल है। उन्होंने डील में 1 बिलियन डॉलर निवेश किए हैं। कतर होल्डिंग की तरफ से भी कुछ राशि दी गई है। इसके अलावा सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल ने भी मस्क को करीब 35 मिलियन शेयर ट्रांसफर किए हैं। निवेश करने वाले ये सभी लोग ट्विटर में अंशधारक होंगे।

शेष 13 बिलियन डॉलर की राशि बैंक लोन से आई

इस डील की शेष 13 बिलियन डॉलर की राशि बैंक लोन से आई है। इनमें मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका, मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप और मिजुहो, बार्कले, सोशिएट जनरल और  बीएनपी परिबास का नाम शामिल है। खास बात है कि लोन को वापस करने की जिम्मेदारी मस्क की नहीं, बल्कि ट्विटर की होगी। आंकड़े बताते हैं कि कंपनी 2022 के पहले मध्य में ऑपरेटिंग लॉस का सामना कर रही है और मुनाफा कमाने में भी मुश्किलों का सामना कर रही है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...