HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Emotional love story: तलाक के बाद फिर उसी लड़की से दोबारा रचाई शादी, खूब वायरल हो रही है ये इमोशनल लव स्टोरी

Emotional love story: तलाक के बाद फिर उसी लड़की से दोबारा रचाई शादी, खूब वायरल हो रही है ये इमोशनल लव स्टोरी

विनय जायसवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खूबसूरत के लव स्टोरी को शेयर किया है। विनय जायसवाल और उनकी पत्नी का पांच साल पहले तलाक हो गया था। विनय ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 11 साल बाद फिर से एक साथ..

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Emotional love story:  सोशल मीडिया में बीते दिन से एक लव स्टोरी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। यह कहानी यूपी के प्रयागराज की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहानी है विनय जायसवाल और उनकी पत्नी की। विनय जायसवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खूबसूरत के लव स्टोरी को शेयर किया है। विनय जायसवाल और उनकी पत्नी का पांच साल पहले तलाक हो गया था। विनय ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 11 साल बाद फिर से एक साथ..

पढ़ें :- Shocking News: Wedding night के अगले ही दिन दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हे और परिवार के उड़े होश

Emotional love story

हम कई बार ऐसा सोचते है कि काश हम समय में पीछे लौट पाते और बिगड़ी बातों को फिर से बना पाते। हम ऐसा सोचते जरुर है लेकिन ऐसा हो नहीं पाता क्योंकि बहुत से अगर मगर और किंतु परंतु के सवाल होते हैं जो हमारी समय के साथ पुरानी पड़ चुकी बिगड़ी बातों को भी सही करने में सबसे बड़ी रुकावट का काम करते हैं…… विनय ने अपनी पोस्ट में बेहद भावुक करने वाली पोस्ट को शेयर करते हुए पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की। विनय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि-

Emotional love story

उनकी शादी दिसंबर 2012 में हुई थी, लेकिन कुछ अनबन की वजह से 2018 में उनका तलाक हो गया। दोनों की राहें अलग हो गईं। लेकिन इस बीच विनय को हार्ट अटैक आ गया और इसकी जानकारी उनकी पूर्व पत्नी को हुई, तो उनसे रहा नहीं गया। वह विनय का ख्याल रखने चली आई।

पढ़ें :- Viral Video: Maha Kumbh Special Train का गजब हाल, बैठने की जगह न मिलने पर इंजन में घुसे यात्री, लोको पायलट की सीट पर किया कब्जा, देखें वीडियो

विनय ने अपनी पोस्ट में लिखा, उनकी ओपन हार्ट सर्जरी के बाद सीसीयू से लेकर घर तक पूरी रिकवरी के दौरान उनकी पत्नी ने उनका खूब ध्यान रखा और साथ निभाया। हार्ट अटैक ने दोनों के दिलों बीच जमी दूरियों की बर्फ को पिघलाने का काम किया और दोनों फिर से एक हो गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...