महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में एक सिरफिरे की शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने लड़कियों के सामने अश्लील हरकत की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में रोष फ़ैल गया है। ये मामला वर्धा रोड (Wardha Road) के अजनी का बताया जा रहा है।
नागपुर : महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में एक सिरफिरे की शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने लड़कियों के सामने अश्लील हरकत की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में रोष फ़ैल गया है। ये मामला वर्धा रोड (Wardha Road) के अजनी का बताया जा रहा है। जहां पर कुछ लड़कियां फुटपाथ के किनारे बैठी होती है और एक युवक हाथ में मोबाइल लेकर बात करते हुए आता है और लड़कियों के सामने ही हस्तमैथुन (Masturbating) करते हुए जा रहा होता है।
विधान भवनात नाभीच्या देठापासून किंचाळू किंचाळू ओरडणारे राज्याचे स्वयंघोषित कार्यसम्राट मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री यांच्या गृह शहरातच कायदा व सुव्यवस्थेचे धिंडवडे..!#Nagpur #Maharashtra #WomenSafety #DevendraFadnavis pic.twitter.com/ZTCExMOVHU
— Sarvesh Nayak (@SarveshNayakIYC) March 10, 2025
ये सिरफिरा युवक जानबूझकर लड़कियों की तरफ अपना गुप्तांग करते हुए ये गंदी हरकत करता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस सिरफिरे पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @SakalMediaNews के हैंडल से शेयर किया गया है।
सिरफिरे युवक ने लड़कियों के सामने किया हस्तमैथुन
इस वीडियो में देख सकते है की अजनी रोड पर फुटपाथ पर कुछ चेयर लगी हुई है और इसी दौरान कुछ लड़कियों वहां बैठी होती है और ये युवक मोबाइल पर बात करते हुए लड़कियों के सामने उन्हें देखते हुए हस्तमैथुन करना शुरू कर देता है, इसके बाद लड़कियां इसका विरोध करती हैं और इसका वीडियो बनाना शुरू कर देती हैं। इसके बाद लड़कियां पुलिस को बुलाने के लिए कहती है।
शर्मनाक घटना को लेकर लोगों में नाराजगी
इस घटना के बाद नागपुर शहर में सनसनी मच गई है। बजाजनगर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इस घटना के कारण एक बार फिर लड़कियों और महिलाओं में डर देखा जा रहा है।