HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Enigma Automobiles ने लॉन्च किया नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगी जबर्दस्त रेंज

Enigma Automobiles ने लॉन्च किया नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगी जबर्दस्त रेंज

ईवी स्टार्टअप कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स (Enigma Automobiles) ने अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने एनिग्मा एम्बियर एन8 (Enigma Ambier N8) को लेकर दावा किया है कि किफायती कीमत में आने वाला यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक रेंज देने में सक्षम है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Enigma Ambier N8 : ईवी स्टार्टअप कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स (Enigma Automobiles) ने अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने एनिग्मा एम्बियर एन8 (Enigma Ambier N8) को लेकर दावा किया है कि किफायती कीमत में आने वाला यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक रेंज देने में सक्षम है। यह स्कूटर ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर सहित पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

एनिग्मा एम्बियर एन8 की डिटेल्स की बात करें इस स्कूटर को चार्ज करने में 2 से 4 घंटे का समय लगता है। एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स (Enigma Automobiles) ने विपणक, यात्रियों और संग्राहकों जैसे विशिष्ट दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एम्बियर एन8 (Enigma Ambier N8) को डिज़ाइन किया है। इसमें 1500W का मोटर लगा हुआ है, जिसकी टॉप स्पीड 45 से 50 किमी/घंटा है।

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोग्राम तक का भार संभाल सकता है। एम्बियर एन8 (Enigma Ambier N8) को 1,05,000 रुपये से 1,10,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन माध्यम से कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

 

 

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...