HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. EPF Interest Rate: पीएफ खाताधारकों के लिए आई अच्छी खबर, जमा पर मिलेगा इतना प्रतिशत ब्याज़

EPF Interest Rate: पीएफ खाताधारकों के लिए आई अच्छी खबर, जमा पर मिलेगा इतना प्रतिशत ब्याज़

ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर बढ़ाई हैं। अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया जाएगा। वित्तवर्ष 21-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी। इसके पहले मार्च में अपनी दो दिन की बैठक में ईपीएफओ (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 2022-23 के कर्मचारी के भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

EPF Interest Rate: ईपीएफओ ब्याज दर को लेकर सरकार की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है। वित्तमंत्रालय ने वित्तवर्ष 2023 के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दी है। इससे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EPFO) ने सरकार ने इतना ब्याज करने की संस्तुति की थी। अब सरकार की ओर से वित्तमंत्रालय ने इसे स्वीकारते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर बढ़ाई हैं। अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया जाएगा। वित्तवर्ष 21-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी। इसके पहले मार्च में अपनी दो दिन की बैठक में ईपीएफओ (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 2022-23 के कर्मचारी के भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की थी।

बता दें कि, देश में करीब 6 करोड़ कर्मचारी प्रोविडेंट फंड (PF) के दायरे में आते हैं। EPFO एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी और DA का 12% प्रोविडेंट फंड में जाता है। इसके अलावा कंपनी भी बेसिक सैलरी प्लस DA का 12% कर्मचारी के फंड में जमा करती है। कंपनी के 12% कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67% PF अकाउंट में जबकि 8.33% पेंशन स्कीम में जाता है।

 

 

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...