वही जोश, वही जज्बा, वही स्पीड, और वही बॉलिंग एक्शन 46 साल की उम्र में भी महान तेज गेंदबाज और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर मैदान पर अपने विरोधियों के लिए आज भी वैसे ही हैं।
नई दिल्ली। वही जोश, वही जज्बा, वही स्पीड, और वही बॉलिंग एक्शन 46 साल की उम्र में भी महान तेज गेंदबाज और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर(Shoyeb Akhtar) मैदान पर अपने विरोधियों के लिए आज भी वैसे ही हैं। अख्तर इस्लामाबाद क्लब के नए ग्राउंड पर गेंदबाजी करते हुए नजर आए, उनके बॉलिंग एक्शन में कोई भी बदलाव नहीं आया है और इस वीडियो ने उनके इंटरनेशनल करियर वाले दिनों की याद ताजा कर दी।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है। अख्तर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 2011 में खेला था। सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा