HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टेस्ट मैच खेलने से पहले हर खिलाड़ी देखता है सपना, जिसे डेब्यू मैच में डेवोन कॉनवे ने किया पूरा

टेस्ट मैच खेलने से पहले हर खिलाड़ी देखता है सपना, जिसे डेब्यू मैच में डेवोन कॉनवे ने किया पूरा

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच का आज का पहला दिन न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण करने वाले बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के नाम रहा। पहले ही दिन डेवोन ने वो कर दिखाया जो हर टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी का सपना होता है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच का आज का पहला दिन न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण करने वाले बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के नाम रहा। पहले ही दिन डेवोन ने वो कर दिखाया जो हर टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी का सपना होता है। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्डस के मैदान पर शतक बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है।

पढ़ें :- Bangladesh All-Out: भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी को रन 149 पर समेटा; बुमराह ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

इस सपने को डेवोन ने अपने पहले ही मैच में पूरा कर लिया है। डेवोन पहले दिन 136 रन बनाकर के नाबाद लौटें हैं। कॉनवे ने इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। गांगुली ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में इसी मैदान पर सेंचुरी ठोकी थी। गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 131 रन बनाए थे।

इस मैदान पर डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ते हुए बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड गांगुली के नाम था। कॉनवे नॉटआउट 136 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह गांगुली के इस 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं। गांगुली के बाद से इस मैदान पर डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले कॉनवे महज पहले विजिटिंग बल्लेबाज हैं।

 

पढ़ें :- R Ashwin Created History: क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में जो कोई न कर पाया... वो अश्विन ने कर दिखाया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...