HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. असदुद्दीन ओवैसी किसके इशारे पर करते हैं काम यह सबको है पता : तेज प्रताप यादव

असदुद्दीन ओवैसी किसके इशारे पर करते हैं काम यह सबको है पता : तेज प्रताप यादव

समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिये बगैर इशारों ही इशारों में तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह सबको पता है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) किसके इशारे पर चलती है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

इटावा। समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिये बगैर इशारों ही इशारों में तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह सबको पता है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) किसके इशारे पर चलती है?

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

उन्होंने कहा कि बिहार,बंगाल में ओवैसी की पार्टी के हश्र किसी से छुपा नही हैं , लेकिन यूपी का मतदाता बहुत ही होशियार है और वह किसी के झांसे में नहीं आने वाला है। श्री यादव सैफई में ब्लाक प्रमुख पद की शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही है। यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता बहुत ही होशियार है। इसलिए जब विधानसभा चुनाव होगा तो वह अपना वोट खराब करने का कोई काम नहीं करेगा ।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि सैफई हमेशा से विकास में प्राथमिकता का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का यह हमेशा प्रयास रहा है कि गांव गांव विकास की किरण पहुंचायी जाए। सपा सरकार में विकास की योजनाएं और गांव तक हर हाल में पहुंचाई गई, जिसका नतीजा आज सबके सामने है। उन्होंने कहा कि सैफई में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के निर्माण पर ब्रेक लगा हुआ है । अगर यह निर्माण पूरा हो जाता तो इटावा के आसपास के दो सौ के आसपास गंभीर रोगियों को उवचार मिल सकता था।

सपा नेता ने कहा कि प्रदेश लोग सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर मुखर हैं। जब भी वोट बारी आएगी तो भाजपा को वोट के जरिए चोट देने का काम जनमानस जरूर करेगा । बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के झांसे में आकर के जिन लोगों ने मतदान किया है वह लोग आज पछता रहे हैं। अब केवल इस मौके का इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में जब वोट डालने के मौका मिलेगा तो वह इस बात को दिखा देंगे कि वोट की ताकत क्या होती है?

श्री यादव ने कहा कि जनमानस के बीच में भाजपा या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वास और भरोसा कायम नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम को बड़े पैमाने पर पुकारा जा रहा है। यह सब इस ओर संकेत कर रहे हैं कि 2022 में हर हाल में समाजवादी सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है।

पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...