Exit polls 2022 live: यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। हालांकि इन पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) के चुनावों का रिजल्ट 10 मार्च को आना है, लेकिन इससे पहले सोमवार को यानि 7 मार्च को एग्जिट पोल जारी हो चुका है।
Exit polls 2022 live: यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। हालांकि इन पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) के चुनावों का रिजल्ट 10 मार्च को आना है, लेकिन इससे पहले सोमवार को यानि 7 मार्च को एग्जिट पोल जारी हो चुका है।
आजतक, रिपब्लिक भारत, एबीपी न्यूज, टाइम्स नाऊ समेत तमाम न्यूज चैनलों के तरफ से प्रकाशित एग्जिट पोल हम आपके लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आए हैं। हालांकि इन एग्जिट पोल से ये स्पष्ट नहीं होता कि सबसे ज्यादा रूझान पाने वाली पार्टी ही चुनाव जीत रही हैं, लेकिन एग्जिट पोल से एक अनुमान जरूर लग सकता है कि इस राज्य में इस पार्टी के जीतने की संभावना समझी जा सकती है। फिलहाल इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर मे भाजपा सत्तारूढ हैं, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।
रिपब्लिक भारत एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में एक बार फिर योगी सरकार सत्ता में वापसी कर रही है।
बीजेपी गठबंधन-262-277
एसपी गठबंधन- 119-134
बीएसपी-07-15
कांग्रेस-03-08
TV9 भारतवर्ष-पोलेस्ट्र के एग्जिट पोल
बीजेपी को यूपी में 211 से 225, सपा को 146 से 160, बीएसपी को 14 से 24, कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं। अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 40.1 फीसदी, सपा को 34.93 फीसदी, 14 फीसदी, बीएसपी 7.4 फीसदी और अन्य के खाते में 3.6 फीसदी वोट गए गए हैं।
CNN न्यूज 18 के एग्जिट पोल
यूपी में एक बार फिर से योगी सरकार बनने जा रही है। इस एग्जिट पोल के नतीजों के अुनसार यूपी में बीजेपी को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं समाजवादी पार्टी को इस एग्जिट पोल में 140 सीटों का अनुमान लगाया गया है। बीएसपी को 17 व अन्य के खाते में 6 सीटें शामिल है।
पंजाब में आप को बड़ी बहुमत मिलने का अनुमान
जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है। जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 27, आम आदमी पार्टी को 60, अकाली दल गठबंधन को 25, भाजपा गठबंधन को 04 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है।
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। विधानसभा की कुल 117 सीटों में आप को बंपर सीटें मिलती दिख रही है। आप को 76-90 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 19-31 जबकि बीजेपी को 1-4 सीटें मिल सकती है।