1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, पुलिस टीम जांच में जुटी

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, पुलिस टीम जांच में जुटी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के इजरायली दूतावास के पास धमाका हुआ है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। इस धमाके के बाद पुलिस टीम के साथ स्पेशल सेल की टीम वहां पर पहुंच गयी है। वहीं, इस दौरान तीन से चार कारों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। हालांकि, इस धमाके में किसी के भी क्षतिग्रस्त होने की बात सामने नहीं आयी है।

पढ़ें :- बसपा ने रायबरेली सहित तीन लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार,जानें कौन कहां से है मैदान में

बता दें कि इजराइल दूतावास दिल्‍ली के लुटियंस जोन में है। औरंगजेब मार्ग पर स्‍थित इजराइल दूतावास के पास हुए ब्‍लास्‍ट की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी ग्रुप ने नहीं ली है। हालांकि यह ब्‍लास्‍ट कैसे हुआ है दिल्‍ली पुलिस जांच कर रही है।

सुरक्षा एजेंसियां भी दिल्‍ली में हुए ब्‍लास्‍ट के बाद अलर्ट हो गईं हैं। ब्‍लास्‍ट में 3 कारों को नुकसान हुआ है। यह ब्‍लास्‍ट दिल्‍ली में उस वक्‍त हुआ है जब यहां बीटिंग रिट्रीट का अयोजन हो रहा है। धमाका स्‍थल बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुआ था।

 

पढ़ें :- यूपी के आठ जिलों में 26 अप्रैल को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, शराब की दुकानें रहेगी बंद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...