एक्टर प्रभास की फिल्म बघीरा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन श्री मुरली ने किया है और इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। डॉ. सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 31 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
एक्टर प्रभास की फिल्म बघीरा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन श्री मुरली ने किया है और इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। डॉ. सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 31 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
It’s time to ROAR 💥💥
Presenting #BagheeraTrailer to you all!Kannada – https://t.co/QcruM8iMau
Telugu – https://t.co/BE7uc3FRQ8#Bagheera in cinemas worldwide from October 31st .@SRIMURALIII #DrSuri #PrashanthNeel @VKiragandur @rukminitweets @AJANEESHB @hombalefilms… pic.twitter.com/8vBrg5KnkE
— Hombale Films (@hombalefilms) October 21, 2024
पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल
ट्रेलर में श्री मुरली को दिन में पुलिस की वर्दी में और रात में काले मुखौटे में दिखाया गया है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस, विस्फोट और खून-खराबे की भरमार है, साथ ही यह अच्छाई और बुराई के अंतर्निहित विषयों की खोज भी करती है।
ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद, एक्टर प्रभास ने टीम की तारीफ़ की। सोशल मीडिया पर प्रभास ने बघीरा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा: “बघीरा के ट्रेलर में जो मैंने देखा वो मुझे बहुत पसंद आया.. डॉ. सूरी, श्री मुरली, होम्बले फिल्म्स और पूरी टीम को शुभकामनाएं।” बघीरा 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रकाश राज, रंगायन रघु, अच्युत कुमार और गरुड़ राम भी हैं।