1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गौमाता व जन-जन की आराध्य मां यमुना की स्थिति पर व्यक्त की चिंता : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

गौमाता व जन-जन की आराध्य मां यमुना की स्थिति पर व्यक्त की चिंता : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज अल्प प्रवास पर मथुरा आए। मथुरा के मसानी बायपास लिंक रोड पर स्थित एक निजी स्थल पर कुछ समय के लिए पधारे स्वामी शंकराचार्य जी महाराज का पूजन अर्चन करने के लिए उनके अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज अल्प प्रवास पर मथुरा आए। मथुरा के मसानी बायपास लिंक रोड पर स्थित एक निजी स्थल पर कुछ समय के लिए पधारे स्वामी शंकराचार्य जी महाराज का पूजन अर्चन करने के लिए उनके अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

अपने गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा के अंतर्गत मेरठ जाने से पूर्व मथुरा पधारे स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने आयोजित किए गए महा अभिनंदन,धर्म सभा प्रवचन और पादुका पूजन कार्यक्रम में उपस्थित अपने अनुयायियों को प्रवचन देते हुए गौ माता की सेवा व पूजन किये जाने की बात कही।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

गोपाष्टमी पर गाय को राष्ट्र माता घोषित किए जाने की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में होगा आंदोलन

वहीं इस दौरान उन्होंने आगामी नवंबर माह में गोपाष्टमी के अवसर पर गाय को राष्ट्र माता घोषित किए जाने की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन किए जाने की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी को संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों के द्वारा स्वामी जी महाराज का माला पटुका आदि भेंट कर स्वागत सम्मान एवं पूजन भी किया। इस अवसर पर स्वामी जी महाराज के पूजन व उनके प्रवचनों का लाभ प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं ने अपने भाव व्यक्त किये।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए  ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने विभिन्न प्रश्नों के अपने ही अंदाज में जवाब दिए। वहीं राजनीति से संबंधित प्रश्नों के साथ मथुरा में गाय व जन जन की आराध्य मां यमुना की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की।

 

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...