1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. गर्मी के कारण खो रही है चेहरे की चमक, अपनाएं ये गजब नुस्खा

गर्मी के कारण खो रही है चेहरे की चमक, अपनाएं ये गजब नुस्खा

वैसे तो अधिकतर महिलाओं को मेकअप करना बेहद ही पसन्द होता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप करने से आप सुन्दर तो दिखने लगती हैं लेकिन अगर आप लगातार मेकअप करती है तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है अगर आप रोजाना मेंकअप करती है तो आपका चेहरा नमी के साथ जो असली चेहरे की रंगत होती है वह भी खो सकता है इसलिए जरूरी है

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: वैसे तो अधिकतर महिलाओं को मेकअप करना बेहद ही पसन्द होता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप करने से आप सुन्दर तो दिखने लगती हैं लेकिन अगर आप लगातार मेकअप करती है तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है अगर आप रोजाना मेंकअप करती है तो आपका चेहरा नमी के साथ जो असली चेहरे की रंगत होती है वह भी खो सकता है इसलिए जरूरी है कि अगर आप जब भी मेंकअप करें तो उसके पहले आप इन बातों को रखे ध्यान में…

पढ़ें :- Side effects workout with makeup: मेकअप करके करती हैं वर्कआउट तो जान ले स्किन पर होने वाले साइड इफेक्ट

चेहरे की मसाज

जब भी आप मेंकअप करने जा रहीं है तो उसके पहले चेहरे को अच्छे से क्लिीन कर लें और इसके लिए आप ठंडे पानी या फिर हल्के गरम पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जब आप अच्छे से चेहरे को साफ कर लें तो फिर उसके बाद आप शहद का उपयोग करते हुए अपने चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करें और फिर चेहरे साफ पानी से धो लें।

ऐसे  चेहरे को चमकाएं 

जब आप चेहरे की मसाज कर चुके हैं तो फिर आप एक बर्फ का टुकड़ा लेकर उसे अपने चहरे पर रगड़े इससे आपके चहरा ठडा हो जाएगा और उसे नमी भी मिलेगी। अब आप मुल्तानी मिट्टी या फिर चंदन पाउडर का पैक 5 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा कर पानी से धो लें। अब आप गुलाबजल की मदद से एक काॅटन में इसे लेकर अच्छे से पोंछे और गुलाब जल से अपना चेहरा साफ करें।

पढ़ें :- गर्मियों में पीठ पर हो गयी हैं घमौरियां, तो इन चीजों को लगाने से चुभन और खुजली में मिलेगी आराम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...