परिवारवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अक्सर सवाल उठाते रहते हैं। चुनावी रैलियों में भी उन्होंने परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग में भी परिवारवाद को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) इसे स्वीकार नहीं कर सकती है।
नई दिल्ली। परिवारवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अक्सर सवाल उठाते रहते हैं। चुनावी रैलियों में भी उन्होंने परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग में भी परिवारवाद को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) इसे स्वीकार नहीं कर सकती है।
बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Pm modi) ने यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव में पार्टी नेताओं के परिवार के लोगों को टिकट न मिलने की भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी की तरफ से किसी की भी उम्मीदवारी को खारिज किया गया है तो उसक लिए मैं जिम्मेदार हूं क्योंकि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। बता दें कि, इस मीटिंग में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को चार राज्यों में मिली जीत के बाद से सम्मानित किया गया।
भाजपा के कई नेताओं ने परिवार के लिए मांगे थे टिकट
बता दें कि, यूपी चुनाव में भाजपा के कई नेताओं ने अपने परिवार और बेटों के लिए टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी की तरफ से इसे खारिज कर दिया गया था। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी बेटे के लिए टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके कारण उनके बेटे मंयक जोशी ने सपा का दामन थाम लिया था।