HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान: किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, पुलिस ने 184 के खिलाफ दर्ज की FIR

पाकिस्तान: किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, पुलिस ने 184 के खिलाफ दर्ज की FIR

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: पाकिस्तान में भी किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने यहां बीते दिन ट्रैक्टर रैली निकाली. बता दें कि किसानों ने पाकपत्तन में बिना किसी अनुमति के रैली को निकाला, जिसके बाद इमरान खान की सरकार ने इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, इस मामले में 184 किसानों के खिलाफ पाकिस्तान पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

पढ़ें :- Shefali Jamwal Mrs. Universe America : शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल,खुद को बताया 'पृथ्वी की संतान'

इस वजह से कर रहे विरोध

पाकिस्तान में भी अब किसान इमरान खान सरकार के विरोध में उतर आए हैं. बता दें कि पाकिस्तान में बिजली के बिल, उर्वरक, ईधन और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी वजह से किसानों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. यही नहीं, सरकार को किसान नेताओं की ओर से चेतवानी भी दी गई है.

हरकत में आई सरकार

किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो 31 मार्च को लाहौर और इस्लामाबाद में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. वहीं, सरकार किसानों द्वारा बिना अनुमति के पाकपत्तन में निकाली गई ट्रैक्टर रैली को लेकर हरकत में आ गई है. ऐसे में फरीदनगर पुलिस स्टेशन में 184 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पढ़ें :- Tulsi Gabbard : तुलसी गबार्ड ने खुलकर किया था ट्रंप का समर्थन किया , अब मिला इनाम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...