HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Festive Discount Offer : मारुति सुजुकी और एमजी मोटर्स की कारों पर फेस्टिव ऑफर्स का लाभ उठाएं,बचत का मौका

Festive Discount Offer : मारुति सुजुकी और एमजी मोटर्स की कारों पर फेस्टिव ऑफर्स का लाभ उठाएं,बचत का मौका

त्योहारों के सीजन पर ऑटो कंपनियां ग्राहकों  को लुभावने  ऑफर्स देकर यूजर्स की बचत का भरोसा देती  है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Festive Discount Offer On Maruti Suzuki & MG Motors : त्योहारों के सीजन पर ऑटो कंपनियां ग्राहकों  को लुभावने  ऑफर्स देकर यूजर्स की बचत का भरोसा देती  है। वहीं कंपनी अपने प्रोडक्ट को तेजी से सेल भी करती है। शारदीय नवरात्रि और फिर इसके बाद दिवाली का त्योहार दहलीज पर खड़ा है। कार कंपनी मारुति सुजुकी और एमजी मोटर्स की कारों पर फेस्टिव ऑफर्स आ गया है। मारुति सुजुकी अक्टूबर महीने में बलेनो, इग्निस और सियाज जैसे कुछ चुनिंदा कार मॉडल्स की खरीद पर भारी छूट की पेशकश की है।वहीं, एमजी मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV पर फेस्टिव ऑफर देने की घोषणा की है। ऐसे में कार खरीदने का विचार बना रहे ग्राहकों के पास इस फेस्टिव सीजन में कुछ पैसों की बचत करने का मौका है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

Discounts on Maruti Suzuki cars
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इग्निस और सियाज समेत बलेनो जैसे कुछ चुनिंदा कार मॉडल्स पर नवरात्रि से पहले बुकिंग करने पर 5,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी के अनुसार अन्य कई तरह से भी ग्राहकों को छूट की पेशकश की जा रही है। यह ऑफर्स 15 अक्टूबर तक ही उपलब्ध हैं।

Maruti Suzuki Ignis
Maruti Suzuki इग्निस के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर 65,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। वहीं, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट पर ग्राहकों को 60,000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं।

Maruti Baleno
Maruti  की बलेनो कार के पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, बलेनो कार के सीएनजी वेरिएंट पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहक हासिल कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Ciaz
Maruti Suzuki की कार सियाज के सभी वेरिएंट पर 53,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। यह छूट की पेशकश मैनुअल और ऑटोमेटिक वर्जन के लिए दिए जा रहे हैं। मॉरिस गैराजेज इंडिया (MG Motors) ने अपने ZS EV पर फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है।

पढ़ें :- Renault Night & Day Limited Edition : नए कलेवर में आई क्विड, किगर और ट्राइबर , देखिए लुक और फीचर्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...