HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Loan App Scam : गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए धोखाधड़ी वाले 2500 लोन एप, लोकसभा में वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Loan App Scam : गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए धोखाधड़ी वाले 2500 लोन एप, लोकसभा में वित्त मंत्री ने दी जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार धोखाधड़ी वाले ऋण एप को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और अन्य नियामकों तथा संबंधित हितधारकों के साथ लगातार काम कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi Government) ने सोमवार को लोकसभा बताया कि गूगल (Google) ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच अपने प्ले स्टोर (Play Store)से 2,500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण एप को निलंबित या फिर हटा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार धोखाधड़ी वाले ऋण एप को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और अन्य नियामकों तथा संबंधित हितधारकों के साथ लगातार काम कर रही है।

पढ़ें :- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज हो रहे हैं पदमुक्त, भावुक पोस्ट लिखकर सहयोगियों का जताया आभार

उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में एक अंतर-नियामक मंच, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की बैठकों में भी इस मामले पर नियमित रूप से चर्चा और निगरानी की जाती है। उन्होंने कहा कि गूगल  प्ले स्टोर (Google Play Store) पर ऋण देने वाले एप को शामिल करने के संबंध में अपनी नीति को अद्यतन किया है और संशोधित नीति के अनुसार, प्ले स्टोर (Play Store)पर केवल उन्हीं ऐप को जारी करने की अनुमति दी गई है जो या तो विनियमित संस्थाओं (RI) की ओर से जारी किए गए हैं या आरई के साथ साझेदारी में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 और जुलाई 2022 के बीच, गूगल (Google) ने लगभग 3,500 से 4,000 ऋण देने वाले एप की भी समीक्षा की और 2,500 से अधिक धोखाधड़ी वाले ऋण एप को अपने प्ले स्टोर से निलंबित कर दिया या हटा दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...