HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. केला मटर की ऐसी सब्जी चाटते रह जाएंगे उंगलियां

केला मटर की ऐसी सब्जी चाटते रह जाएंगे उंगलियां

अक्सर बच्चे केला की बनी चाजों को खाने से कतराते हैं। लेकिन आज हम आप को केले और मटर की रेस्पी के बारे में बताएंगे। जो बच्चो को काफी पसंद आएगा।  

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अक्सर बच्चे केला की बनी चाजों को खाने से कतराते हैं। लेकिन आज हम आप को केले और मटर की रेस्पी के बारे में बताएंगे। जो बच्चो को काफी पसंद आएगा।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

सामग्री : कच्चा केला- 2

हरी मटर- 1/2 कप (उबले हुए)

जीरा- 1/2

टीस्पून, हरी मिर्च- 2

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

दो हिस्सों में कटी हुई

हल्दी पाउडर- 1/2 टीस्पून

धनिया पाउडर- 1 टीस्पून

जीरा पाउडर- 1 टीस्पून

अमचूर- 1 टीस्पून

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

नींबू- 2 टीसपून

गरम मसाला पाउडर- 1 टीस्पून, तेल- 1 चम्मच, कटी हुई धनिया- गार्निशिंग के लिए, नमक- स्वादानुसार

विधि : – सबसे पहले कच्चे केले को उबाल लें। फिर इसको ठंडा होने के बाद केले को छील लें। कड़ाही को गरम होने के लिए रख दें। इसके बाद इसमें जीरा और हरी मिर्च डालकर तड़का लगाएं। इसके बाद नमक, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर, गरम मसाला पाउडर और हल्दी डालकर मिक्स करें।

अब इसमें उबले केले और मटर डालने की।

ऊपर से थोड़ा सा पानी डालें और ढककर कम से कम 5-7 मिनट पकने दें जब मसाला अच्छी तरह से मिक्स हो जाए। तब सबसे बाद में नींबू का रस डालेंगे और ऊपर से हरी कटी हुई धनिया।

पढ़ें :- Miso Soup: शाम को कुछ खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें जापान की फेमस डिश मिसो सूप, ये है बनाने का तरीका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...