बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने के कारण करीब 3000 दुकानें जलकर राख हो गई है।
Bangladesh Market Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने के कारण करीब 3000 दुकानें जलकर राख हो गई है। इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन आग इतनी भयानक तरीके से लगी है कि थोड़ी देर में ही सेना को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। जिसके बाद से सेना के जवान समेत करीब 600 फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि दमकल अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 3,000 दुकानों वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी और सेना के जवान जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि राजधानी के बंगबाजार इलाके में आग लगी है जो काफी तंग इलाका माना जाता है। यहां कपड़ों का बाजार लगता है जो काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है।
आग लगने के बाद आग के तेजी से फैलने के बाद मदद के लिए सेना के जवानों को बुलाना पड़ा।