HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली से दिल्ली के लिए शुरू हुई पहली डबल डेकर एसी बस

सोनौली से दिल्ली के लिए शुरू हुई पहली डबल डेकर एसी बस

सोनौली परिवहन निगम ने पहली डबल डेकर एसी बस सेवा शुरू कर दी है. यह डबल डेकर एसी बस सेवा फिलहाल सोनौली से दिल्ली तक के लिए शुरू की गई है. सोनौली रोडवेज बस स्टेशन से एसी स्लीपर डबल डेकर बस को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशुन देव चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By विजय चौरसिया 
Updated Date
सोनौली महराजगंज:सोनौली परिवहन निगम ने पहली डबल डेकर एसी बस सेवा शुरू कर दी है. यह डबल डेकर एसी बस सेवा फिलहाल सोनौली से दिल्ली तक के लिए शुरू की गई है. सोनौली रोडवेज बस स्टेशन से एसी स्लीपर डबल डेकर बस को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशुन देव चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि यह बस प्रतिदिन शाम को 5.30 बजे सोनौली से चलकर 8.30 बजे गोरखपुर पहुंच कर लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. इस बस का किराया सोनौली से 2780 रुपये रखा गया है. तो वहीं गोरखपुर से 2450 रुपए में यात्री स्लीपर बस में यात्रा कर सकेंगे.
इस डबल डेकर बस में 30 यात्री यात्रा कर सकेंगे. फर्स्ट फ्लोर में 15 यात्री और दूसरे फ्लोर में 15 यात्री यात्रा करेंगे. डबल डेकर स्लीपर बस के मालिक विनय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में अपनी बस को अनुबंधित कराया है, जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधा दी जा सके.
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद ने बताया कि डबल डेकर स्लीपर बस में यात्रियों की सुविधा के अनुसार बनाया गया है. यह सुविधा पहले नहीं थी पर अब ये सुविधाएं मिलने से यात्रियों को लाभ होगा.
 महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद,अगले आदेश तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...