भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। फोटो में वो खुद बेटी को गोद में लिये नजर आ रहे हैं और उनके साथ पत्नी नूपुर नागर भी खड़ी दिख रही हैं। बता दें कि भुवनेश्वर पिछले महीने ही पिता बने थे। उनकी पत्नी नूपुर ने शादी की सालगिरह के अगले ही दिन एक बेटी को जन्म दिया था।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया(Social Media) में शेयर की है। फोटो में वो खुद बेटी को गोद में लिये नजर आ रहे हैं और उनके साथ पत्नी नूपुर नागर भी खड़ी दिख रही हैं। बता दें कि भुवनेश्वर पिछले महीने ही पिता बने थे। उनकी पत्नी नूपुर ने शादी की सालगिरह के अगले ही दिन एक बेटी को जन्म दिया था।
जिससे उनके परिवार में डबल खुशियां आ गई थी। हालांकि भुवनेश्वर(Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी बेटी का फोटो तो शेयर किया है लेकिन उन्होंने बेटी का नाम क्या रखा है इसकी कोई जानकारी अभी भी गुप्त रखी गई है। स्विंग गेंदबाज के फैंस ने फोटो पर काफी शानदार रियेक्शन दिये है तथा ‘नाम क्या रखा है’ जैसे सवाल भी भुवनेश्वर के सामने उनके चाहने वालों के द्वारा रखे गये हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल
भुवनेश्वरके पिता किरण पाल सिंह का इस साल 20 मई को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनके पिता का लंबे समय से लीवर संबंधी समस्याओं के चलते निधन हो गया था। उन्होंने नौकरी से वीआरएस ले लिया था और काफी समय से बीमार थे। उनकी नोएडा(Noida) और दिल्ली में सफल कीमोथेरेपी भी हुई थी। पिता की मौत से भुवनेश्वर कुमार को गहरा सदमा लगा था, जिसका असर उनके खेल प्रदर्शन पर भी पड़ा। अब बेटी के जन्म के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, जिससे पिता(Father) के जाने का गम भी कम हुआ है।