1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. अब आसमान में उड़ती दिखेंगी Flying Cars, इस देश ने दी मंजूरी

अब आसमान में उड़ती दिखेंगी Flying Cars, इस देश ने दी मंजूरी

अभी तक लोगों ने कारों को सड़क या जमीन पर दौड़ते देखा होगा, लेकिन अब कारें जमीन पर चलने के साथ आसमान में उड़ती हुई भी दिखाई देंगी। दरअसल, अमेरिका में जल्द ही उड़ने वाली कार दिखाई देने वाली हैं। अमेरिका में अलेफ एयरोनॉटिक्स (Alef Aeronautics) नाम की कंपनी को फ्लाइंग कार को मंजूरी मिल गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। अभी तक लोगों ने कारों को सड़क या जमीन पर दौड़ते देखा होगा, लेकिन अब कारें जमीन पर चलने के साथ आसमान में उड़ती हुई भी दिखाई देंगी। दरअसल, अमेरिका में जल्द ही उड़ने वाली कार दिखाई देने वाली हैं। अमेरिका (US) में अलेफ एयरोनॉटिक्स (Alef Aeronautics) नाम की कंपनी को फ्लाइंग कार को मंजूरी मिल गयी है। जिसके बाद जल्द ही उड़ने वाली कार की शुरूआत हो सकती है।

पढ़ें :- CNG Car Mileage : सीएनजी कार देगी बंपर माइलेज, इन पांच टिप्स से पैसों की होगी बचत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (US Federal Aviation Administration) की ओर से अलेफ एयरोनॉटिक्स (Alef Aeronautics) को विशेष उड़ान योग्यता प्रमाणन दिया गया है। यह एक फ्लाइंग कार इलेक्ट्रिक तकनीक पर पूरी तरह आधारित होगी। एक अन्य वैरिएंट में इसे हाइड्रोजन तकनीक से चलाया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक अलेफ फ्लाइंग कार (Alef Flying Cars) को चलाने के लिए रनवे की जरूरत नहीं होगी। कंपनी की ओर से मॉडल ए को ऑफर किया जाएगा। जो एक एलएसवी होगी यानि कि यह कार लाइट स्पीड व्हीकल होगा, जिसे अधिकतर राज्यों में बने नियम के मुताबिक बनाया गया है।

इस कार में सिर्फ दो ही व्यक्ति सफर कर पाएंगे। इस अलावा कार में 180 डिग्री का व्यू भी मिलेगा। अलेफ कंपनी की ओर से वेबसाइट पर कार की बुकिंग को शुरू किया गया है। फिलहाल कार के लिए प्री-ऑर्डर (pre order) लिया जा रहा है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कार की संभावित कीमत तीन लाख अमेरिकी डॉलर (Three Million US dollars) हो सकती है। सामान्य बुकिंग के लिए 500 और प्रियॉरिटी बुकिंग के लिए कंपनी 1500 अमेरिकी डॉलर की राशि ले रही है, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है।

पढ़ें :- Emergency Braking System : नई कार-ट्रक में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम इस देश में होगा अनिवार्य, 2029 तक होगा लागू
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...