खूबसूरत बालों के लिए एक हेल्दी देखभाल बेहद जरूरी है। अक्सर लोगों को बालों की समस्याओं की शिकायत करते हुए सुना जाता है। इन दिनों बाल बढ़ाना लगभग सबका शौक होते हैं|
खूबसूरत बालों के लिए एक हेल्दी देखभाल बेहद जरूरी है। अक्सर लोगों को बालों की समस्याओं की शिकायत करते हुए सुना जाता है। इन दिनों बाल बढ़ाना लगभग सबका शौक होते हैं| लेकिन कभी – कभी किसी का बाल नही बढता है| आपको बता दें, बाल को आप इन उपाय से आप बढ़ा सकते हैं|
बालों की समस्याओं का सामना हर उम्र के लोगों को होता है. अत्यधिक बालों का झड़ना, बालों का बेजान होना और रूखापन ये प्रमुख समस्याओं में शामिल है। टूटते और झड़ते बालों को लेकर लोगों में इतना डर बैठ गया सरसो का तेल त्वचा और बालों के साथ साथ आपके बालों को भी पोषण प्रदान करता है।
अगर आप चाहते है की आपके बालों को जल्दी बढ़ जाए, तो इसके लिए 1/4 कप सरसो का तेल में समान मात्रा में शहद और 4 बूंदें मेंहदी के तेल की मिलाएं। इस प्रक्रिया के माध्यम से आप का नाखून काफी तेजी से बढ़ जाता है|
दूध और अंडे में पाया जाने वाला कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता हैं और इसे लेने से बालों में मजबूती भी आती हैं|