HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Force Gurkha SUV : फोर्स गुरखा एसयूवी से चलेगी केरल पुलिस,अपने बेड़े में शामिल किया

Force Gurkha SUV : फोर्स गुरखा एसयूवी से चलेगी केरल पुलिस,अपने बेड़े में शामिल किया

केरल पुलिस ने अपने बेड़े में 10 और Force Gurkha SUVs शामिल की। केरल पुलिस के पास बेड़े में पहले से ही यह एसयूवी मौजूद है और बहुत अच्छा कर रही है जिस वजह से और अतिरिक्त गुरखा को अपने बेड़े में शामिल किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Force Gurkha SUV :  केरल पुलिस ने अपने बेड़े में 10 और Force Gurkha SUVs शामिल की। केरल पुलिस के पास बेड़े में पहले से ही यह एसयूवी मौजूद है और बहुत अच्छा कर रही है जिस वजह से और अतिरिक्त गुरखा को अपने बेड़े में शामिल किया है। गोरखा लंबे समय से भारत में ऑफ-रोडिंग समुदाय के बीच एक Popular Off-Roading SUVs  है।  यह पुलिस विभाग के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि Trivandrum Police अपने काफिले में पहले से ही कुछ गोरखा एसयूवी होने के बाद अब 10 और गोरखा एसयूवी खरीदती है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

नई फोर्स गुरखा की बात करें तो यह ऑफ-रोड एसयूवी 14.75 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है तथा इसमें 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 91 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क प्रदान करता है।

फोर्स गुरखा के फीचर्स की बात करें तो इसमें टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल लॉकिंग, मैन्युअल एयर कंडीशनिंग, इंडिविजुअल आर्मरेस्ट, पॉवर विंडो, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फ़ॉलो मी होम हेडलाइट अदि दिया गया है।

इस एसयूवी में led headlight, 7-इंच का touchscreen infotainment system, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, Analog speedometer and tachometer के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके केबिन को वाटर प्रूफ के हिसाब से तैयार किया गया है।

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...