विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों (Foreign Universities) के परिसरों पर फीडबैक देने की समय सीमा बढ़ा दी है। आपको बता दें, सोमवार को भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों की स्थापना पर टिप्पणी, सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है।
Foreign Universities Campuses in India: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों (Foreign Universities) के परिसरों पर फीडबैक देने की समय सीमा बढ़ा दी है।
आपको बता दें, सोमवार को भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों की स्थापना पर टिप्पणी, सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है।
यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजीसी (भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों की स्थापना और संचालन) विनियम, 2023 पर टिप्पणी/सुझाव/प्रतिक्रिया प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 फरवरी की है। रजनीश जैन ने आगे कहा कि यह अनुरोध किया जाता है कि टिप्पणियों/सुझावों/फीडबैक को 3 फरवरी 2023 तक ugcforeigncollaboration@gmail.com पर भेज दिया जाए।
मालूम हो कि हाल ही में यूजीसी सचिव की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया था कि केंद्र सरकार ने विदेशी शिक्षण संस्थाओं के कैंपस भारत में खोलने की मंजूरी दी है। पत्र के अनुसार इसे पूरी तरह से लागू करने से पहले सुझाव व फीडबैक लिए जा रहे हैं। बता दें कि भारत में 500 विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खुलने जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में 7 पन्नों का एक ड्राफ्ट तैयार किया है। हालांकि यह सभी कैंपस देश में कहां-कहां खोले जाएंगे इसका फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि देश में लागू हुई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इसे अपनाने की बात सामने आ रही है। इस कदम के पीछे सरकार का मानना है कि इससे देश की हायर एजुकेशन की गुणवत्ता बढ़ेगी।