1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. करनैलगंज विधान सभा के पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का लंबी बीमारी के बाद निधन

करनैलगंज विधान सभा के पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का लंबी बीमारी के बाद निधन

यूपी के गोण्‍डा जिले की करनैलगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (Colonelganj Assembly Constituency) के पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया (Former BJP MLA Kunwar Ajay Pratap Singh alias Lalla Bhaiya) लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोण्‍डा। यूपी के गोण्‍डा जिले की करनैलगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (Colonelganj Assembly Constituency) के पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया (Former BJP MLA Kunwar Ajay Pratap Singh alias Lalla Bhaiya) लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया है।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

Ajay Pratap Singh (Lalla Bhaiya) Jeevan Parichay : अजय प्रताप सिंह को विरासत में मिली राजनीति, जानें अब तक का सफर https://hindi.pardaphash.com/ajay-pratap-singh-lalla-bhaiya-jeevan-parichay-wiki-biography-jevani-age-uttar-pradesh-legislative-assembly-mla-instagram-jeevani-state-family-height-photo-family-career-award-weight-facbook-twitter/

कैसरगंज लोकसभा सीट के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक्स पोस्ट पर लिखा कि 1991 से मेरे राजनैतिक सहयोगी रहे बरगदी स्टेट के कुंवर श्री अजय प्रताप सिंह (लल्ला भैया) जी का असमय स्वर्गवास बहुत दुःखदाई और पीड़ा दायक है । उन्होंने कहा कि मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि 7 बार करनैलगंज विधानसभा के विधायक रहे पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। बृजभूषण शरण सिंह ने लिखा कि मैं और मेरा परिवार दुःख की इस घडी में राज परिवार के साथ है। मैं दिवंगत आत्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

करनैलगंज विधानसभाी सीट से बीजेपी विधायक अजय सिंह एक्स पोस्ट पर लिखा कि हमारे पारिवारिक व राजनैतिक अभिभावक करनैलगंज के पूर्व विधायक, लोकप्रिय कुंवर अजय प्रताप सिंह “लल्ला भैया” के निधन पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने लिखा कि आपका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत था। आपकी सिखाई बातें और आपकी मधुर स्मृतियां हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।

पढ़ें :- Today Weather : यूपी-बिहार से दिल्ली तक शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों में भारी बर्फबारी...

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...