1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्व क्रिकेटर कानपुर के नए सीपी अखिल कुमार,बोले- माफिया व अपराधियों को पार करूंगा बाउंड्री लाइन, दिया सख्त संदेश

पूर्व क्रिकेटर कानपुर के नए सीपी अखिल कुमार,बोले- माफिया व अपराधियों को पार करूंगा बाउंड्री लाइन, दिया सख्त संदेश

कानपुर के नए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार (Akhil Kumar) ने कुर्सी संभालने के बाद पहली पत्रकार वार्ता में अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मैं यूपी रणजी टीम (UP Ranji Team) का हिस्सा रहा हूं और अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करता था, लेकिन जब से पुलिस की सेवा में आया हूं सिर्फ बल्लेबाजी करता हूं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। कानपुर के नए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार (Akhil Kumar) ने कुर्सी संभालने के बाद पहली पत्रकार वार्ता में अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मैं यूपी रणजी टीम (UP Ranji Team) का हिस्सा रहा हूं और अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करता था, लेकिन जब से पुलिस की सेवा में आया हूं सिर्फ बल्लेबाजी करता हूं। उन्होंने क्रिकेट की भाषा में कहा कि जिस तरह से एक बल्लेबाज गेंदबाज पर बल्ला लेकर टूटता है, उसी तरह माहौल बिगाड़ने वालों, माफिया व अपराधियों पर कहर बनकर टूटूंगा।

पढ़ें :- Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक अकाउंट हैक

यह संदेश 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार (1994 batch IPS officer Akhil Kumar) ने गुरुवार देर शाम पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में यातायात व्यवस्था को सुधारना, टेक्नोलॉजी के जरिये साइबर अपराध पर काबू पाना और आम जनता को न्याय दिलाना है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में अखिल कुमार ने कहा कि कानपुर शहर उनके लिए नया नहीं है। 2001-2002 में कानपुर के ग्रीनपार्क में रणजी ट्राफी खेले थे। उस समय वे कानपुर में एसपी इंटेलीजेंस थे। शशिकांत खांडेकर, राहुल सप्रू और गोपाल शर्मा के साथ क्रिकेट खेला है। तब गेंदबाजी करता था, अब बल्लेबाजी करता हूं। उन्होंने कहा कि आंकड़ों से कार्रवाई का मूल्यांकन नहीं होगा। डीसीपी (DCP) से लेकर थानेदार की ओर से की गई कार्रवाई तक का आंकलन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि थाने में एफआईआर (FIR)न की जाए तो डीसीपी ऑफिस जाएं।

साइबर क्राइम रोकने के लिए प्रतिष्ठित संस्थान से करें सहयोग

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम (Cyber Crime) रोकना उनकी प्राथमिकता में है। कानपुर के साइबर थाने को मजबूत किया जाएगा। क्राइम के तरीके को समझेंगे और प्रशिक्षित लोग रखेंगें। शहर में आईआईटी (IIT)और एचबीटीयू (HBTU) है, उनसे सहयोग लिया जाएगा। साइबर थाने को डेवलप कर कर्मियों की संख्या बढ़ाएंगे। कानपुर के यातायात पर कहा कि नगर निगम, केडीए (KDA) व जिला प्रशासन के साथ टीम बनाकर काम करेंगे। अफसरों से राय लेने के बाद आम जनता से भी राय ली जाएगी। शहर के कैमरे ठीक कराए जाएंगे। यूपीसीए (UPCA) के पदाधिकारियों पर दर्ज मामलों के बारे मेें कहा कि पुलिस का काम एफआईआर दर्ज करना है। किसी भी खिलाड़ी का उत्पीड़न नहीं होगा।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खलल डालने वालों की खैर नहीं

पढ़ें :- Ramlala Prana Pratistha : स्टॉक मार्केट 22 जनवरी को ढाई बजे के बाद खुलेगा, सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया बड़ा ऐलान

22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम पर कहा कि यह ऐतिहासिक और गौरवशाली दिन है। कुछ लोग इसे बेरंग करने की कोशिश करेंगें। ऐसा करने वालों पर कहर बनकर टूटेंगे। पुलिस अधिकारी लगातार सक्रिय रहेंगे। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। शासन की मंशा के अनुसार महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कानपुर में अच्छा काम हुआ है। उसी ब्लू प्रिंट पर लोकसभा चुनाव कराएंगे। फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) को लेकर देर हो जाती है, इसमें सुधार किया जाएगा।

अपराधी बिल में छिपे हैं, दिखे तो सख्त कार्रवाई

शहर के अपराध पर उन्होंने कहा कि अपराधी बिल में छिपे हैं। माफिया नजर नहीं आ रहे हैं। जो लोग अपराध से जुड़े हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत प्रकोष्ठ (Complaint Cell) को मजबूत किया जाएगा। पीड़ित से तब तक बात की जाएगी, जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं कर दिया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...