HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया राजनीति की पिच पर जा रहे उतरने, भाजपा में हुए शामिल

पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया राजनीति की पिच पर जा रहे उतरने, भाजपा में हुए शामिल

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। दिनेश मोंगिया ने आज दिल्ली में केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद पंजाब चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की संभावना है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी(BJP) की सदस्यता ले ली। दिनेश मोंगिया ने आज दिल्ली में केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद पंजाब चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की संभावना है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

कैसा था दिनेश मोंगिया का क्रिकेट कैरियर

बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज दिनेश 2003 वर्ल्ड कप(2003 World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उपविजेता रहा था। दिनेश का इंटरनेशनल करियर करीब पांच साल का रहा। हालांकि इस दौरान वह टीम इंडिया में नियिमत रूप से हिस्सा नहीं रहे। दिनेश मोंगिया ने अपने वनडे करियर में 57 मैच खेले जिसमें उन्होंने 27.95 की औसत से 1230 रन बनाए। वहीं 14 विकेट भी अपने नाम किए।

उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज डिसाइडर मैच में था, जहां उन्होंने 159 रन बनाए थे। यह उनके करियर का एकमात्र शतक था। उन्होंने अपना एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 38 रन की पारी खेली थी। मोंगिया ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेला था, वह लंकाशर और लीसेस्टरशर टीम का हिस्सा रहे। मोंगिया ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...