आकाश चोपड़ा कुलदीप यादव की लगातार हो रही अनदेखी को लेकर जमकर बरसे हैं। आकाश ने कहा कि अगर आप उनको क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं तो कुलदीप को टीम में रखने का क्या मतलब है।
नई दिल्ली। भारत के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले कई सीरीज से टीम का हिस्सा तो है लेकिन उनको टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है। कुलदीप करीब करीब भारतीय टीम के तीनो फार्मेट के हिस्सा है लेकिन उन्हे अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उनको टीम मैनेजमेंट के द्वारा लगातार नजरअंदाज किये जाने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा पूरी तरह भड़क गये है।
आकाश चोपड़ा कुलदीप यादव की लगातार हो रही अनदेखी को लेकर जमकर बरसे हैं। आकाश ने कहा कि अगर आप उनको क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं तो कुलदीप को टीम में रखने का क्या मतलब है।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आकाश ने कहा, ‘आप तेज गेंदबाजी में प्रयोग कर सकते हैं जो भी आप चाहें, लेकिन स्पिन विभाग में आप प्लीज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को खिलाए, क्योंकि अगर आप इनको यहां पर नहीं खिलाते हैं तो कुलदीप क्या करेंगे। आप उनको टेस्ट और टी-20 में नहीं खिलाते हैं और अगर उनको वनडे में भी मौका नहीं देंगे तो फिर क्या ही प्वॉइंट है।