HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. वोटिंग के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठीं; चुनाव में धांधली का लगाया आरोप

वोटिंग के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठीं; चुनाव में धांधली का लगाया आरोप

Mehbooba Mufti: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए आज शनिवार (25 मई) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की अनंतनाग-राजौरी सीट (Anantnag-Rajouri Lok Sabha seat) समेत देश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। जिसके खिलाफ अनंतनाग-राजौरी सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) बिजबेहरा में धरने पर बैठ गईं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mehbooba Mufti: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए आज शनिवार (25 मई) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की अनंतनाग-राजौरी सीट (Anantnag-Rajouri Lok Sabha seat) समेत देश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। जिसके खिलाफ अनंतनाग-राजौरी सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) बिजबेहरा में धरने पर बैठ गईं।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir: ड्रोन की मदद से आतंकियों की तलाश जारी, पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी

पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को कल रात बिना किसी कारण के अनंतनाग और दक्षिण कश्मीर के अन्य जिलों में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनको दक्षिण कश्मीर के थानों में बंद कर रखा है। पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि उपराज्यपाल, पुलिस महानिदेशक और दक्षिण कश्मीर के पुलिस उपमहानिरीक्षक आपस में मिले हुए हैं। अगर उन्हें महबूबा मुफ्ती के संसद पहुंचने से इतना डर ​​लगता है, तो उपराज्यपाल को उन्हें चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहना चाहिए था।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने दावा किया कि, ‘कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम को जानबूझकर खराब किए जाने की खबरें मिल रही हैं।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘अगर उन्हें 1987 की चुनावी धांधली दोहरानी है, तो यहां मतदान कराने का नाटक क्यों किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि चुनाव में जमकर धांधली हो रही है और लोगों को परेशान किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है।

गौरतलब है कि अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ सहित 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

पढ़ें :- Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...