एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश (ADG STF Amitabh Yash) ने मंगलवार को बताया कि हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई (Halal Council of India Mumbai) के चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, ये संस्था हलाल सर्टिफिकेट (Halal Certificate)जारी के लिए किसी भी सरकारी संस्था से अधिकृत नहीं है।
लखनऊ। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश (ADG STF Amitabh Yash) ने मंगलवार को बताया कि हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई (Halal Council of India Mumbai) के चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, ये संस्था हलाल सर्टिफिकेट (Halal Certificate)जारी के लिए किसी भी सरकारी संस्था से अधिकृत नहीं है।
ये पूरा मामला फर्जी हलाल सर्टिफिकेट (Fake Halal Certificate) जारी कर अवैध धन कमाने का है। कई बड़ी कंपनियों के व्यापारिक हित प्रभावित होने का भय दिखाकर ये संस्था धन ले रही थी। एडीजी एसटीएफ (ADG STF) ने बताया कि बगैर सैंपल लिए, बगैर लैब परीक्षण किए सर्टिफिकेट दिए जा रहे थे, कमाई गई रकम कहां खर्च की गई इसकी भी जांच की जा रही है, इसको धर्म का डर दिखाकर धन वसूली का मामला कहा जा सकता है। ये सिंडिकेट काफी बड़ा है लिहाज़ा विस्तृत जांच जारी है।