सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि यहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो जमकर देखा जा रहा है.
Funny Bride Videos: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि यहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो जमकर देखा जा रहा है.
वीडियो दुल्हन से जुड़ा है जो अपने विवाह में फूट-फूटकर रो रही है. फ्रेम में ये दृश्य बड़ा भावुक भी लगता है. मगर अगले सेकंड जो फ्रेम में नजर आया देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, दुल्हन अपने विवाह में बारात आने से पहले जब फूट-फूटकर रो रही थी तभी उसकी सहेली करीब पहुंची.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
वो उसे चुप कराने के लिए कान में ऐसी बात कहती है कि दुल्हन तुरंत चुप हो गई और मुस्कुराने लगी. दरअसल सहेली ने दुल्हन के कान में कहा कि वो रोना बंद कर दे. रोने से अगर मेकअप उतर गया तो बारात वापस चली जाएगी. मजेदार है कि दुल्हन इतना सुनते ही तुरंत चुप हो गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है.