HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. भड़की जनता ने ‘मुख्यंमत्री को बनाया बंधक’, 4 घंटे तक एक घर में कैद रहे मनोहर लाल खट्टर

भड़की जनता ने ‘मुख्यंमत्री को बनाया बंधक’, 4 घंटे तक एक घर में कैद रहे मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आक्रोशित जनता ने बंधक बनाएं रखा। दरअसल सीएम मनोहर लाल खट्टर इन दिनों जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Angry public ‘made the Chief Minister hostage’: हरियाणा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Haryana) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आक्रोशित जनता ने बंधक बनाएं रखा। दरअसल सीएम मनोहर लाल खट्टर इन दिनों जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने कहा- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय, स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

मुख्यमंत्री खट्टर को रात में गांव दोंगडा में आराम करना था

इसी क्रम में वे शुक्रवार को महेंद्रगढ़ में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान नाराज गांव वालों ने मुख्यंमत्री खट्टर को बंधक बना लिया। दरअसल मुख्यमंत्री खट्टर को रात में गांव दोंगडा में आराम करना था।

स्वागत के बजाय मुख्यमंत्री खट्टर खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी

दोंगडा गांव की जनता को जब पता चला कि मुख्यंमत्री खट्टर ने सीमहा को उप तहसील बनाने का ऐलान कर दिया है, तो वे गुस्से में आ गए। जिस घर में मुख्यंमत्री खट्टर को रात में आराम के लिए ठहरना था वहीं एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा

सीएम जैसे ही दोंगडा पहुंचे तो यहां स्वागत के बजाय उनके खिलाफ रात में ही जमकर नारेबाजी करने लगे। लोगों ने उस घर को घेर लिया जहां सीएम रुके थे।

पुलिस ने बहुत समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाराज गांव वालों वे नारेबाजी जारी रखी। मीडिया में आ रही खबरो के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर लगभग चार घंटे तक एक ही घर में फंसे रहे। इस दौरान उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी होती रही। इतना ही नहीं इस दौरान मुख्यंमत्री खट्टर के समर्थन में आए विधायक और मंत्री को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...