HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. G-7 Summit: रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद जेलेंस्की और पीएम मोदी पहली बार मिले, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात?

G-7 Summit: रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद जेलेंस्की और पीएम मोदी पहली बार मिले, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। इसी बीच शनिवार को हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। इसी बीच शनिवार को हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी (PM Modi) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच पहली बार ये मुलाकात हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर जेलेंस्की से कहा कि यह हमारे लिए मानवीय मूल्यों का मुद्दा है।

पढ़ें :- कांग्रेस और जेएमएम जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है : पीएम मोदी

इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से हमसे जो कुछ हो सकता है वे हम अवश्य करेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच मुलाकात दोनों देशों के वरिष्ठ राजनयिकों के बीच कई बैठकों के बाद हुई है। बता दें कि यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने पिछले महीने ही भारत का दौरा किया था।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार (19 मई) देशों (जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया) की छह-दिवसीय यात्रा पर हिरोशिमा रवाना हुए। वह यहां जी7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह यहां कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...