HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. G7 Summit 2024: भारत रवाना होने से पहले बाइडन-ट्रूडो से मिले पीएम मोदी, मेहमाननवाजी के लिए इटली को कहा धन्यवाद

G7 Summit 2024: भारत रवाना होने से पहले बाइडन-ट्रूडो से मिले पीएम मोदी, मेहमाननवाजी के लिए इटली को कहा धन्यवाद

G7 Summit 2024: इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (14 जून) देर रात भारत के लिए रवाना हुए। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) से भी मुलाकात की। ट्रूडो से मिलते वक्त पीएम मोदी ने काफी देर तक बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

G7 Summit 2024: इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (14 जून) देर रात भारत के लिए रवाना हुए। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) से भी मुलाकात की। ट्रूडो से मिलते वक्त पीएम मोदी ने काफी देर तक बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात तस्वीरें भी शेयर की हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

दरअसल, खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) को लेकर कनाडा के साथ भारत के रिश्ते खराब हुए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले साल अपने देश में निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार के एजेंटों पर आरोप लगाए थे। वहीं इसके बाद ही दोनों देशों शीर्ष नेताओं के साथ यह बैठक हुई। हालांकि, भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था। वहीं, दूसरी तरफ सात महीने पहले ही अमेरिका ने आरोप लगाया था कि सिख अलगाववादी नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Gurupatwant Singh Pannu) की हत्या की साजिश रचने में भारत का हाथ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

जी7 सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। अपने तीसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky), इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के साथ-साथ पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिये जी7 शिखर सम्मेलन में मेहमाननवाजी के लिए इटली की सरकार और लोगों को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, ‘अपुलीया में जी7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही प्रोडक्टिव दिन रहा। वैश्विक नेताओं से बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ मिलकर हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है, जिससे वैश्विक समुदाय को फायदा हो और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो। मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।’

पढ़ें :- PM मोदी ने जमुई में 6600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पिछली सरकारों ने अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की कोई परवाह नहीं की
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...